Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
16いいね 83回再生

🕯️ स्वयं अपना प्रकाश बनो । 🕯️

अप्पो दीपो भव ।
***********
🕯️ स्वयं अपना प्रकाश बनो । 🕯️

बुद्ध धम्म की शरण में आकर,
अष्टांग सम्यक मार्ग अपनाकर।
पंचशील का लेकर संकल्प,
सुखी जीवन का आस बनो।
स्वयं अपना प्रकाश बनो।
कोई कुछ कहे उसे न मानो,
तर्क विवेक की छन्नी से छानो।
लगे सत्य, जो हो हितकारी,
जांच, समझकर फिर उसे मानो।
स्वयं अपना प्रकाश बनो।
पाखंड, अंधविश्वास को दूर भगाकर।
गलत परंपरा को सदा हटाकर।
काबिल ऐसा बनाओ स्वयं को,
प्रेरणादायक और खास बनो।
स्वयं अपना प्रकाश बनो।
कौन हूं मैं? कहां है जाना?
स्वर्ग नर्क के चक्कर में न आना।
जानो अनात्म, अनित्य, अनीश्वर,
कर्मफल का मिठास बनो।
निर्भय होकर,
स्वयं अपना प्रकाश बनो।
स्वयं अपना प्रकाश बनो।

मदन प्रसाद
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार

Credit- @Team Navayana

#dhammakranti #drbabasahebambedkar #navayanabuddhism

@NavayanaBuddhism