सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रायपुरा गांव के निवासी श्री संजय सिंह जी के तीन पुत्र की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था। आज जाप सुप्रीमो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त प्रकट कियें एवं पार्टी की ओर से मृतक के एक ही परिवार को 10-10 हजार कर के 30 हजार रुपया तत्काल आर्थिक मदद भी कियें और साथ ही SDM से बात कर 5-5 लाख रुपया का मुआवजा जल्द से जल्द देने को कहा।