सपने में कन्या को देखने का अर्थ आप स्वयं साक्षात् देवी माता का दर्शन कर रहे हैं आपके घर में सुख समृद्धि पैसा और आपके मन चाहा समय मिलने वाला है जो आप अपने सारे क्षेत्र में बहुत ही तरक्की करने वाले हैं आप अपने कार्य क्षेत्र में बहुत ही ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे
सपने में कन्या को हंसते हुए देखना अर्थात समझ लीजिए कि आपके जीवन में साक्षात माता जी का आगमन होने का संकेत है माता रानी आपका पूर्ण आशीर्वाद आपसे न्योछावर करने वाली है माता रानी आपको अपने आशीर्वाद से पुलकित करने वाली है
हंसते हुए कन्या को देखने का मतलब आपके रोजगार में वृद्धि होगी आपके घर में कल क्लेश चल रहा था उसे कल क्लेश का खत्म होगा
भाई बहन मां बाप में अगर बनता नहीं होगा तो परिवार में एकता बढ़ेगी एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा।