#jainstavan #jainism #parshwanath #mahaviroswal #shankheshwar #paryushanmahaparv #jainsong #shankheshwarkanath #jain
Song Name:- शंखेश्वर का नाथ है
Singer:- Mahavir Oswal
Music:- Dipankar Saha
Video:- Akshat Palrecha
Location:- 108 पार्श्वनाथ जैन मंदिर, शंखेश्वर , गुजरात
Special Thanks:- Ajay Jain, Darshit Thakkar
Lyrics:-
शंखेश्वर का नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
शंखेश्वर का नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
इस तीरथ में जो भी आये,
पावे जनम दोबारा….
कान में कुंडल डोले मस्तक मुकट सुहाए,
ऐसी सुंदर काया भक्तों के मन भाए,
मनकी इच्छा पूरी होवे….आए द्वार तिहारा…।।१।।
शंखेश्वर का नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा….
इस तीरथ के कंकर पत्थर हम बन जाए,
भक्त ये हम पर चल कर दर्शन तेरा पाए,
अंतिम इच्छा पूरी होवे….जीवन हो सुखकारा….।।२।।
शंखेश्वर का नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा….
मुक्ति से भक्ति प्यारी कहते ज्ञानी ध्यानी,
इनके चरण कमल में बीते ये जिंदगानी,
सच्चे दिलसे ध्यान लगादो…होवे वारा न्यारा….।।३।।
शंखेश्वर का नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा….
शंखेश्वर का पारस लीला अजब दिखाता,
इनके चरण में जो भी आए बेड़ा पार लगाता,
राजा और रंको को तारे …..जग के तारनहारा…।।४।।
शंखेश्वर का नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा….