Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
19204いいね 532363回再生

Sardar Sangoshthi | Sardar Vallabhbhai Patel | Shri Morari Bapu | Dr Vikas Divyakirti

To follow on Instagram, visit: www.instagram.com/divyakirti.vikas/

प्रिय साथियो,

15 दिसंबर, 2024 को सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर बारडोली स्थित उनके 'स्वराज आश्रम' में होने वाली सालाना 'सरदार संगोष्ठी' में इस बार मुझे मुख्य वक्ता के रूप में बुलाया गया था। मेरा लोभ यह था कि इसी बहाने उस आश्रम में कुछ समय गुज़ार सकूंगा जिसमें सरदार पटेल रहते थे और महात्मा गांधी आते-जाते थे।

सच है कि जितना सोचा था, उससे बहुत ज़्यादा पाया! संगोष्ठी का अनुभव शब्दातीत रहा। लगभग पाँच हज़ार श्रोताओं को तल्लीन होकर भाषण सुनते देखना विरल अनुभव था। आदरणीय मोरारी बापू से संवाद करना भीतर से सात्त्विक हो जाने जैसा था।

बारडोली ने सिखाया कि जीवन उतना ही नहीं है जो बड़े शहरों की चकाचौंध में दिखता है। रात-दिन दूसरों को हराने-पछाड़ने की दौड़ में जुटे रहना भी जीवन का सार नहीं है। जीवन का अर्थ उससे बहुत बड़ा है; उदात्त व महनीय है; और आत्मसंभवा भी है।

आभार,
विकास दिव्यकीर्ति

इस वीडियो में आपकी सुविधा के लिए टाइम स्टैम्प दिया गया है, जिसके माध्यम से आप सीधे संबंधित टॉपिक्स को देख सकते हैं:

00:00 पृष्ठभूमि (Introduction)
03:35 डॉ. विकास दिव्यकीर्ति
01:22:46 श्री मोरारी बापू


#DrVikasDivyakirti #MorariBapu #SardarVallabhbhaiPatel #Bardoli #SardarSangoshthi #IronManOfIndia #Gujarat #sardarpatel #bardoli