दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल संसद में NEP के बारे में बहुत स्पष्ट कर दिया...NEP कुछ राज्यों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए...लेकिन NEP में राज्यों का भी कर्तव्य है और राज्य अपना कर्तव्य पूरा करें...केवल NEP को कोसने से काम नहीं होगा...NEP में किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है। हर बच्चे को निश्चित रूप से उच्चतम शिक्षा NEP के अंतर्गत मिलेगी..."