Episode - 01
नवयान बुद्धिज्म पर यह अध्ययन प्रवचन माला दरअसल एक शिक्षा पाठ्यक्रम है. जिसका उद्देश्य लोगो को नवयान का विशेषज्ञ बनाना है ताकि हमारे समाज में बुद्ध के मूल धम्म का प्रचार-प्रसार हो सके. नवयान, बुद्ध की शिक्षा को आधुनिक, वैज्ञानिक और मानवीय तरीके से देखना है. नवयान कोई क्षेत्र विशेष का पंथ नहीं बल्कि एक वैश्विक दृष्टिकोण है जिसे पी.एल. नरसु, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर, थाईलैण्ड के भिक्खु बुद्धदास सहित बहुत से पाश्चात्य विचारकों ने अपनाया है. आधुनिक समय में नवयान को समझना बेहद ज़रूरी है.
#NavayanaBuddhism #DrBabasahebAmbedkar #Dhammakranti
@NavayanaBuddhism