🦚आचार्य श्री की पिच्छी मिली - आईएएस अधिकारी राहुल जैन-श्रीमती रूपल जैन को 🦚
जबलपुर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य भगवन् श्री 108 विद्यासागर महाराज की पिच्छी लेने का सौभाग्य मध्य प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी राहुल जैन (२००५) और उनकी पत्नी श्रीमती रूपल जैन को प्राप्त हुआ।
*ल्लेखनीय है २ माह पूर्व राहुल जैन के पिता दयोदय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मल्ल कुमार जैन को आचार्य श्री ने क्षुल्लक दीक्षा प्रदान की थी पूरा परिवार धर्म से जुड़ा हुआ है और मात्र ४३ वर्ष की उम्र में राहुल जैन को पिच्छिका लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उनके पुण्य की हम सभी बहुत-बहुत अनुमोदना करते हैं।
ऐसे ही संयम के मार्ग पर चलते रहे।
🙏💐🙏💐🙏
अंकेश जैन, आगरा
➖➖➖