इन तीन स्त्रियों को तुलसी को जल क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए जाने श्री कृष्ण क्या कहते हैं
धर्मराज की कथा लिंक
• मकर संक्रांति स्पेशल || धर्मराज की कह...
इन तीन स्त्रियों को भूलकर भी तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। देवी सत्यभामा भगवान श्री कृष्णा के पास आई और उनसे विनम्रता से पूछने लगी है प्रभु आपने कार्तिक मास में मुझे तुलसी में जल चढ़ाने और दीपक जलाने का महत्व बताया था किंतु आज मैं आपसे यह जानना चाहती हूं कि तुलसी को जल चढ़ाने के क्या नियम है और किस स्त्री को तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए और किस स्त्री को नहीं। कृपया करके प्रभु मेरा मार्गदर्शन करें। श्री कृष्णा कहते हैं कि इससे पहले मैं तुम्हें तुलसी में जल चढ़ाने के नियम बताओ मैं तुम्हें सुनंदा की प्राचीन कथा सुनाता हूं। इस कथा को मात्र सुनने से 100 वर्षों तक तुलसी को जल चढ़ाने का पुण्य प्राप्त होता है। जो इसे सुनता है उसके कष्ट दूर हो जाते हैं। सत्यभामा ने यह सुनकर कहा हे स्वामी आपके श्रीमुख से इस कथा को सुनना सौभाग्य की बात है। तुलसी की पूजा का अधिकार केवल पतिव्रता स्त्रियों का ही होता है।
#tulsipuja
#niyama
#tulsipujaniyam
#bhaktiwithmeetu
#3woman
#shrikrishna
#satyabhama
इन तीन स्त्रियों को तुलसी को जल क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए, तुलसी को जल, shri krishna, तुलसी को जल क्यों देना चाहिए, teen striyon ko Tulsi Ko jal kyon nahin chadhana chahie, Tulsi ko jal, tulsi, tulsi plant, तीन स्त्रियों, तुलसी पूजा, श्री कृष्णा, तुलसी के लाभ, पवित्र तुलसी, तुलसी का महत्व, तुलसी पूजा के नियम, श्री कृष्णा का महत्व, तुलसी के चमत्कारी गुण और फ़ायदे, तुलसी जल आवेदन, स्त्रियाँ और तुलसी, तुलसी के फायदे, तुलसी सेवन, तुलसी चमत्कार, स्त्रियों का ध्यान, भक्ति विद मीतू